Celebrities Gossip Masala

Panchayat : पहले सीजन में टंकी पर बैठकर चाय पी रही प्रधान जी की बेटी रिंकी ने दूसरे सीजन में मचाया धमाल

Sanvikaa as Rinki in Panchayat Season 2-Filmynism

कहते हैं जब एक झलक दिखने पर थोड़ी बेताबी होने लगे, तो उसे निहारने की बेचैनी और बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ था वेबसीरीज पंचायत के पहले सीजन में। पानी की टंकी पर बैठकर चाय पी रही प्रधान जी की बेटी रिंकी को देख अभिषेक बाबू के साथ-साथ ‘पंचायत’ देखने वालों की नजरें भी अटक गई थी। पहले सीजन में भोली-भाली किरदार में दिखी रिंकी ने दूसरे सीजन में ऐसा धमाल मचाया कि अब इस सीजन में उसके एक-एक सीन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘पंचायत’ के प्रधान जी की भोली-भाली बेटी रिंकी बनी हैं सानविका। जी हां, जबलपुर की मासूम सी लड़की ने पहली ही बार में अपनी एक्टिंग का ऐसा स्वाद चखाया है कि देखने वाले बस तारीफ ही कर रहे हैं। कुछ न कहते हुए भी सानविका ने सीरीज में बहुत कुछ कह दिया है। सचिव जी के साथ रिंकी का कनेक्शन इतना बेहतरीन बन पड़ा है कि दोनों के मासूम प्यार को आप बस महसूस कर सकते हैं।

पहले सीजन में पानी की टंकी पर बैठकर चाय पी रही प्रधान जी की बेटी रिंकी उर्फ सानविका अपने पहले ही ऑन स्क्रीन कैरेक्टर को इतना जीवंत बना देंगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। ‘पंचायत’ देखने वाला हर एक शख्स रिंकी की मासूमियत, खूबसूरती के साथ-साथ उनकी शानदार एक्टिंग की तारीफ जरूर कर रहा है।

वेबसीरीज ‘पंचायत’ में रिंकी यानी सानविका ने अपनी धीमी व मधुर आवाज तथा बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है। जिस तरह पहले सीजन में टंकी पर बैठकर चाय पी रही लड़की को देखने के लिए लोग दूसरे सीजन का इंतजार करते रहे थे, अब सचिव के साथ रिंकी के आगे के किस्से जानने को बेताब हो रहे हैं। बता दें कि जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन राॅय, दुर्गेश कुमार व फैजल मल्लिक ने इस सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग की है। इस सीरीज में गांव के मिट्टी की महक को पूरी तरह से जीवंत करने की कोशिश की गई है।

फुलेरा पंचायत की साधारण लड़की के रूप में दिखाई दी हैं सानविका। हालांकि उनके इंस्टाग्राम पर फैंस की कतार लगातार बढ़ती जा रही है। एक यूजर ने रिंकी की तस्वीर पर लिखा है, नया क्रश,रिंकी। एक ने लिखा है, पंचायत देखने के बाद मैं आपका सबसे बड़ा फैन बन गया हूं। एक यूजर ने कमेंट किया है, आप इंडिया का क्रश बनने वाली हो।

Exit mobile version