Bollywood

अक्षय कुमार के साथ काम करके मजा आया

‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में भूमि पेडेनकर की दोस्त मीना का किरदार निभा रहीं खूशबू सावन इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. खुशबू कहती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम के साथ काम करके बहुत मजा आया. यह फिल्म ऐसे सब्जेक्ट पर बनी है कि हर कोई इससे खुद को जुड़ा पायेगा. यूं तो हर फिल्म में कोई न कोई लव स्टोरी होती है, पर इस फिल्म की लव स्टोरी ऐसी है कि आपको भी प्यार हो जायेगा. हंस मत पगली प्यार हो जायेगा गाने पर हंसती हुई खुशबू कहती हैं कि इस गाने से तो लोगों को अभी ही प्यार हो गया है. भूमि के साथ काम करके मजा अाया. फिल्म के दोस्त का किरदार निभाते-निभाते कब हमदानों दोस्त बन गये, पता ही नहीं चला. वे कहती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय जी हर किसी का ख्याल रखते थे और हमलोगों को कॉमेडी करके हंसाते रहते थे. अक्षय जी सच में बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म का एक सीन जब अक्षय भूमि को पहली बार ट्रेन में देखते हैं, वो बहुत इंटरेस्टिंग है. फिल्म के डायरेक्टर भी बहुत मिलनसार हैं, जब भी हमलोग शूटिंग से फ्री होते थे, घंटों बैठकर गप्पें मारते थे. गौरतलब है कि खुशबू कई सालों से छोटे परदे पर अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. क्राइम पेट्रेाल व कई अन्य टीवी सीरियल में काम कर रहीं खुशबू कहती हैं कि मेरा यह फिल्म सफर अब आगे भी जारी रहेगा और बहुत जल्द लोगों को और फिल्मों में भी अच्छे रोल में दिखाई देने वाली हूं. हालांकि एक्ट्रेस खुशबू ने फिल्म का नाम नहीं बताया, पर इतना कहा कि इंतजार कीजिए कुछ नया देखने को मिलेगा दर्शकों को. इस फिल्म का कान्हा की भूमि ब्रज से गहरा नाता है. फिल्म की अधिकतर शूटिंग मथुरा के नंदगांव और बरसाना में हुई है, जो कि भगवान श्रीकृष्‍ण और राधारानी के गांव माने जाते हैं. यह फिल्म स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है. हालांकि शूटिंग के दौरान यह विवादों में भी रही. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडेनकर मुख्य किरदार में हैं. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अक्षय कुमार के पिता बने हैं. यह फिल्म मूल रूप से कॉमेडी फिल्म है, लेकिन यह लोगों को घरों में शौचालय के प्रयोग के लिए जागरूक करती है. फिल्म की अधिकतर शूटिंग मथुरा के नंदगांव और बरसाना में हुई. फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की कहानी भी प्रेम कथा पर आधारित है.

Exit mobile version