Bollywood

आलिया को ‘चालबाज’ बनते देखना चाहती हैं श्रीदेवी

बॉलीवुड की रूप की रानी श्रीदेवी चाहती है कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘चालबाज’ के रीमेक में आलिया भट्ट काम करे़. श्रीदेवी ने अपने समय में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. श्रीदेवी की ‘मिस्टर इंडिया’ सुपरहिट रही है. इस फिल्म के सीक्वल की खबरें भी खूब आ चुकी हैं. श्रीदेवी को भी अपनी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ बहुत पसंद है, लेकिन वह अपनी एक और फिल्म का रीमेक देखना चाहती हैं. श्रीदेवी चाहती हैं कि उनकी मूवी ‘चालबाज’ का रीमेक बने. फिल्म में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका निभायी थी. जब श्रीदेवी से पूछा गया कि वे किस अभिनेत्री को ‘चालबाज’ के रीमेक में देखना पसंद करेंगी, तो उन्होंने कहा आलिया भट्ट को. श्रीदेवी ने कहा , “आलिया काफी नेचुरल एक्ट्रेस हैं. वह एक ही समय पर अलग अलग तरह के रोल निभा सकती हैं और एक ही समय पर वह शैतानी भरा किरदार भी निभा सकती हैं.

Exit mobile version