सोनम कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये एक दशक हो गया है. सोनम का कहना है कि उनका फिल्मी करियर कछुवे की तरह धीमा रहा है, पर यह लगातार होता रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 में फिल्म उद्योग में मेरा एक दशक का सफर पूरा हुआ है. मुझे लगता है कि पूरा सफर एक इंसान के तौर पर विकास करने और बेहतर बनने पर केंद्रित है.मैं एक कछुए की तरह रही हूं. मुझे लगता है कि यह धीमा एवं स्थिर होने, उन चीजों के करने जिसमें विश्वास है, कड़ी मेहनत करने और रिश्ते बनाने के बारे में है, क्योंकि जीतना महत्वपूर्ण नहीं है, जो महत्वपूर्ण है वह है आपका बेहतर इंसान के तौर पर उभरना.सोनम ने कहा, मुझे अपनी कला में सुधार करनी चाहिए, एक इंसान के तौर पर खुद को सुधारना चाहिए. मेरे कुछ दोस्त फिल्म उद्योग से हैं, चाहे वह स्वरा भास्कर हो, आनंद एल. राय हों या राम माधवानी.वह इन दिनों आर बाल्की की फिल्म ‘पैडमैन’ में काम कर रहीं है. सोनम को लगता है कि उसका निर्देशक के साथ अद्भुत जुड़ाव है
Leave a Comment