सेलेक्टेड फिल्म करने वाले तनवीर जैदी को गार्डियन और इश्क़ समंदर में दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वे कहते हैं मैं केवल पसंदीदा फिल्में ही काम करना चाहता हूं. ऑफर्स कई होते हैं, लेकिन मैं हर फिल्म स्वीकार नही कर सकता. मैंने अबतक केवल 13 फिल्में की हैं और बाकी समय मैंने टीवी को दिया. इश्क़ समंदर में अपने अभियन की तारीफ पर वे कहते हैं कि ऐसा नही है कि अवार्डस मुझे ख़ुशी नहीं देते ,किन्तु इन्हें हासिल करने की मैं कोशिश नहीं करता. जैदी ने ऑस्ट्रिया की इंग्लिश फ़िल्म ‘द वाइट बटरफ्लाई’, तेलुगू फ़िल्म ‘ द डेड एन्ड’ और बॉलीवुड की ही अवधि,/हिंदी ‘काहे गए परदेस पिया ‘ ‘काहे गए परदेस पिया’ में अच्छी एक्टिंग की, जो लोगों को खूब पसंद आयी थी. इंग्लिश फ़िल्म ‘द वाइट बटरफ्लाई’ संयुक्त परिवार और उसके लाभ दर्शाने वाली फिल्म है.
तेलुगु फ़िल्म ‘द डेड एन्ड: सस्पेंस थ्रिलर है. ‘गुडमार्निंग इंडिया’ के प्रदर्शन में देरी पर उन्होंने कहा कि दरअसल ये फ़िल्म इस्लाम और आतंकवाद पर आधारित है, तो कई रुकावट आयी, किन्तु ये फ़िल्म भी अगले वर्ष तक प्रदर्शित हो जायेगी. अगले वर्ष मैं कुछ और भाषाओं की फिल्में करूँगा, ऐसी आशा है. उन्होंने कहा जो दर्शकों को पसंद आये, वैसी फिल्में ही करता हूं. अपने होम प्रोडक्शन की ’21, कमाठीपुरा, मुम्बई’ के बारे में तनवीर जैदी कहते हैं कि बहुत जल्द थिएटर तक पहुचेगी. छोटे और बडे पर्दे पर काम करने को लेकर तनवीर का कहना है कि टीवी पर काम तो बस बचे हुए समय में करता हूँ. वैसे भी टीवी पर बहुत साधारण शोज़ आ रहे हैं. एक दो टीवी सिरीज़ के अतिरिक्त देखने का भी दिल नही चाहता. तनवीर ने लगभग 7 साल मैंने इन शोज़ के लिए जज और मेंटोर की भूमिका निभाई. तनवीर की शीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्म 21, कमाठीपुरा, मुंबई है.