Bollywood

करण जौहर पर लगा जबरदस्ती अपने शो पर बुलाने का आरोप, हर शो से बनता है इतने पैसे

इन दिनों सोशल मीडिया पर बहस शुरू है जो मानता है कि किसी भी अन्य डायरेक्टर की तरह ही करण जौहर किसी भी आर्टिस्ट के साथ काम करने को लेकर स्वतंत्र है और सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का सहारा लेकर उन्हें टारगेट किया जा रहा है.

वहीँ सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए करण जौहर निशाने पर हैं और सोशल मीडिया पर ये फैंस करण जौहर की जमकर आलोचना कर रहे हैं. बल्कि करण का शो कॉफी विद करण को लेकर भी कई फैंस में आक्रोश है.

कॉफी विद करण से जुड़ा रणबीर कपूर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. AIB के साथ इंटरव्यू में रणबीर से पूछा गया कि क्या आप कॉफी विद करण से थक नहीं चुके हैं? इस पर बात करते हुए रणबीर ने कहा था कि हां, मैं थक चुका हूं. मैंने बोल भी दिया था कि मैं इस सीजन का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. मुझे जबरदस्ती बुलाया गया.

इस शो पर उन्होंने बताया था कि करण जौहर इस शो से पैसे बनाता है, हमें इस शो पर बयानों की वजह से पूरे साल निशाना बनाया जाता है. हैंपर में भी हमें कुछ नहीं मिलता. बस हर बार आईफोन पकड़ा देते हैं.

Exit mobile version