Bhojpuri First Look & Poster

आदित्य मोहन की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिशोध नागिन’ में दिखेगा प्यार का पंचनामा

Bhojpuri Film Pratishodh-Filmynism

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता आदित्य मोहन (Aditya Mohan) की अपकमिंग फिल्म ‘प्रतिशोध नागिन’ (Pratishodh Naagin) की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चल रही है। फिल्म को लेकर आदित्य मोहन का कहना है कि ‘प्रतिशोध नागिन’ की कहानी बहुत अच्छी है। बता दें कि इस फिल्म में निशा सिंह (Nisha Singh), बुलेट राजा (Bullet Raja) व नीलू शंकर सिंह (Neelu Shankar Singh) मुख्य भूमिका में हैं।

आदित्य मोहन (Aditya Mohan) की फिल्म ‘प्रतिशोध नागिन’ (Pratishodh Naagin) का निर्माण मयूरा फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसमें आदित्य मोहन के साथ निशा सिंह, आनंद देव मिश्रा, बुलेट राजा, नीलू शंकर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। सूत्र बताते हैं कि आदित्य मोहन कंटेंट बेस्ड फिल्मों का चयन करते हैं। यही वजह का उनकी फिल्में दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। आदित्य मोहन की इन दिनों कई फिल्में आने वाली हैं, जिनमें दूल्हा, शुभ समाचार, तोहसे जुड़ल स्नेहिया, तकरार, कर्जा माय माटी के और एक हिंदी फिल्म ‘एक अपूरण कथा’ रिलीज होने वाली है। अब देखना है प्रतिशोध को दर्शक कितना पसंद करते हैं।

Exit mobile version