Bollywood Feature & Reviews

रानी मुखर्जी मना रहीं अपना 43वां जन्मदिन, जल्द दिखेंगी ‘बंटी और बबली 2’ में

Rani Mukerji Birthday-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। एक जमाने में कई सुपरस्टार्स के साथ रानी की हिट जोड़ी हुआ करती थी, जिस कारण लोग इन्हें बाॅलीवुड की रानी कहा करते थे। अब एक बार फिर रानी अपनी नई फिल्म के साथ फैंस के दिलों पर राज करने वाली है। जी हां, रानी की अपकमिंग मूवी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) है। इस फिल्म को आशिमा छिब्बर डायरेक्ट कर रही हैं और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की अगली फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे है, जिसके डायरेक्टर आशिमा छिब्बर हैं। इसे जी स्टूडियो और मनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। गौरतलब है कि बॉलीवुड सितारों को पहले आम लोग सिर्फ फिल्मों में ही देखते थे, लेकिन सोशल मीडिया के आ जाने से सितारों की जिंदगी की पल पल की खबर दर्शकों तक पहुंच जाती है। ऐसे भी रानी मुखर्जी को उनके फैंस पर्दे पर बहुत दिनों से मिस कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर रानी के साथ साथ उनके फैंस को भी इसका इंतजार है। देखना है फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होती है।

रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आएंगी। उनकी पिछली फिल्म मर्दानी 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में रानी के काम की बहुत सराहना की गई थी।

Divya Bharti Famous Songs: Saat Samundar Paar After 20 Years

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की लव स्टोरी (Love Story) भी बहुत फेमस है। दरअसल, उनके पति आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) बेहद शांत स्वभाल के थे, लेकिन उन्हें रानी मुखर्जी के साथ समय बिताना पसंद था। आदित्य को रानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने करण जौहर से फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी को लेने की सिफारिश तक कर दी थी। बता दें कि रानी और आदित्य ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में शादी की थी, जिसमें करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी के एक साल बाद ही रानी मुखर्जी ने 2015 में बेटी को जन्म दिया। आदित्य के ‘आदि’ और रानी के ‘रा’ को मिलकर बेटी का नाम ‘आदिरा’ रखा गया है।

शुरुआती वक्त में कहा जाता था कि रानी मुखर्जी की आवाज आदर्श अभिनत्रियों की तरह पतली नहीं है। ऐसे में फिल्म गुलाम में उनकी आवाज डब की गई थी। हालांकि कुछ-कुछ होता है देखने के बाद आमिर खान ने रानी को फोन कर माफी मांगी और कहा कि मुझे विश्वास नहीं था कि तुम्हारी आवाज फिल्म के लिए सही है पर फिल्म देखने के बाद मैं शब्द वापस लेता हूं। तुम्हारी आवाज अच्छी है। ऐसा रानी मुखर्जी ने खुद ही एक बार एक इंटरव्यू में कहा था।

Exit mobile version