Bollywood

50 बरस के हो गये बॉलीवुड के ‘सबसे बड़े खिलाड़ी’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज 50 वर्ष के हो गये. राजीव हरी ओम भाटिया उर्फ अक्षय कुमार का जन्म नौ सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय ने वर्ष 1991 में फिल्म ‘सौगन्ध ‘ से अपने फिल्मी कैरियर का आगाज किया था लेकिन उन्हें पहचान 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ से मिली. ‘मैं खिलाडी तू अनाडी ‘, ‘मोहरा ‘, ‘अजनबी ‘, ‘हेरा फेरी ‘, ‘धडकन ‘, ‘वक्त ‘, ‘नमस्ते लंदन ‘, ‘ हे बेबी ‘, ‘भूल भुलैया ‘, ‘जॉली एलएलबी ‘, ‘ओ माई गॉड ‘, ‘एयरलिफ्ट ‘, ‘रस्तम ‘ और हाल ही में रिलीज हुई ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा ‘ उनके करियर की तमाम हिट फिल्में हैं.

100 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय ने बडे पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाए हैं. हिंदी फिल्म जगत के कई पुरस्कारों से सम्मानित खिलाडी कुमार को वर्ष 2009 में पद्म श्री और इस साल फिल्म ‘रस्तम ‘ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था. अक्षय वर्ष 2001 में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गये थे. उनका एक बेटा आरव और बेटी नितारा है.

Exit mobile version