Bollywood

सुशांत की यादों के साथ ज़िन्दगी की तरफ लौट रही है अंकिता लोखंडे

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को लंबे समय बाद बाहर देखा गया है.

दरअसल अंकिता लोखंडे को मुंबई के लोखंडवाला मार्केट में देखा गया. इस दौरान जहां अंकिता अपने लिए कुछ जरूरी सामना खरीदते नजर आईं. वहीं, वो इस दौरान कुछ जरूरतमंद बच्चों को चॉकलेट बांटती भी दिखीं. इस दौरान की कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.

अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत करीब 6 साल तक एक दूसरे संग रिलेशन में रहे थे. शादी की चर्चा के बीच दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर लीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

हालांकि ब्रेकअप की वजह तो कभी सामने नहीं आई. लेकिन कई रिपोर्ट्स ने दावा किया कि दोनों के बीच शादी और काम को लेकर ही कुछ मतभेद हुए थे. दोनों जिंदगी से अलग-अलग चीजें चाहते थे. जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा.

Exit mobile version