Celeb Speaks Television

सुशांत सिंह राजपूत से शादी करना चाहती थीं अंकिता लोखंडे, तभी छोड़ी थी ‘बाजीराव मस्तानी’

Ankita Lokhande & Sushant Singh Rajput-Filmynism

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनके दोस्त व अपने अब भी उन्हें याद करते हैं, उनके साथ बिताए पलों के सहारे जी रहे हैं। बॉलीवुड व टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) करीब 6 सालों तक एसएसआर (SSR) के साथ रिलेशनशिप में रही थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत (#SSRDeath) के बाद अंकिता ने अब एक नया खुलासा किया है। अंकिता लोखंडे ने कहा कि वे सुशांत से शादी करना चाहती थी, पर उस वक्त वे अपने कॅरियर बनाने में बिजी थे।

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक बातचीत में कहा कि मैंने सुशांत (Sushant Singh Rajput) के लिए कई चीजों को छोड़ दिया और उनके लिए अपने करियर की भी परवाह नहीं की। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें फराह खान की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) में काम करने का मौका मिला था, जो उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, लेकिन उन्होंने अपने करियर पर अपने रिश्ते को प्राथमिकता दी। अंकिता ने बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) और गोलियों की रासलीला राम-लीला में भी भूमिकाएं ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने इसे करने से भी मना कर दिया। दरअसल, सुशांत से अंकिता बहुत प्यार करती थीं और वे हर हाल में उनसे शादी करना चाहती थी।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का कहना है कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)के लिए कई चीजें छोड़ दीं थी। मैंने हैप्पी न्यू ईयर भी छोड़ दी थी। मुझे याद है फराह मैडम ने मुझे फिल्म ऑफर की थी और मैं शाहरुख सर से भी मिली थी। उन्होंने कहा था मैं कोशिश करूंगा कि तुम्हें बेस्ट डेब्यू दे सकूं। मैंने सोचा ठीक है, लेकिन पीछे मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही थीं। मैं मकाऊ में थी। मैं सुशांत और शाहरुख सर, हम बैठे थे और मुझे लग रहा था, कि हे भगवान मेरा ना हो। लड़की कैसी होती है ना, वह हमेशा कोशिश करती है कि उसके पार्टनर का अच्छा हो। अंकिता ने कहा कि मैं उस टाइम सुशांत से शादी करना चाहती थी, पर शायद वे अपना कॅरियर बनाने में थोडे बिजी थे और फिर इस कारण हमलोगों के बीच दूरी आ गई।

Divya Bharti Famous Songs: Saat Samundar Paar After 20 Years
Exit mobile version