Television Telly News

Happy B’day : कभी छोटे पर्दे की ‘चर्चित बहु’ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मना रहीं अपना जन्मदिन

Smriti Irani Birthday-Filmynism

छोटे पर्दे की चर्चित बहु और अब फायर ब्रिगेड पाॅलिटिशियन तुलसी यानी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक जमाने में क्योंकि सास भी कभी बहु थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से सबकी पसंदीदा बहु बनकर सबके दिलों पर सालों राज करने वाली तुलसी वीरानी (Tulsi Mihir Virani) यानी स्मृति ईरानी आज 45 साल की हो गई हैं। मॉडलिंग से एक्टिंग और फिर एक्टर से मंत्री बनने में स्मृति ईरानी ने एक लंबा सफर तय किया है। आज भी लोग टीवी जगत में किए उनके शानदार किरदार को याद करते हैं, बड़े चाव से देखते हैं।

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। स्मृति ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल ऑफ लर्निंग (पत्राचार), दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। इसके बाद 1998 में स्मृति ने मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई और इसी साल उन्होंने मीका सिंह (Mika Singh) के एक एल्बम ‘सावन में लग गई आग’ (Sawan Mein Lag Gayee Aag) गाने में नजर आई थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि मॉडलिंग से पहले स्मृति ने मैक्डॉनल्ड में काम करती थीं। मीका सिंह के एलबम में उन्हें देखकर आप उनको पहचान ही नहीं पाएंगे।

साल 2000 में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने टीवी सीरियल आतिश, हम हैं कल आज और कल से टीवी की दुनिया में एंट्री ली। हालांकि एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने स्मृति ईरानी की जिंदगी बदल दी। इस सीरियल से स्मृति ईरानी घर-घर में फेमस हो गईं। स्मृति ने इस शो में तुलसी (Tulsi ) का किरदार निभाया था। इस सीरियल के लिए स्मृति को 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड, 4 इंडियन टेली अवॉर्ड और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स मिले थे। बताया जाता है कि स्मृति ईरानी को पहले एकता कपूर की टीम ने रिजेक्ट कर दिया था, पर जब शो चला तो ऐसा चला कि घर घर की बहु कही जाने लगी। यह शो टीवी जगत का फेमस शो है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

Divya Bharti Famous Songs: Saat Samundar Paar After 20 Years

बता दें कि स्मृति स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने साल 2001 में रामायण में सीता का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा स्मृति ने विरुद्ध तीन बहुरानियां और एक थी नायिका जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया। स्मृति ने साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी करके घर बसा लिया। जुबिन पहले से शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद जुबिन ने स्मृति से शादी की। दोनों के एक बेटा और बेटी हैं। इसके बाद उन्होंने 2003 में स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी जुड़ीं और टीवी की दुनिया से किनारा कर लिया। अब तो भारतीय राजनीति में बड़े कद वाली नेता के तौर पर इनका नाम लिया जाता है।

Exit mobile version