Bollywood Celeb Fashion

योग प्रशिक्षक से देवसेना तक का कैसा है अनुष्का शेट्टी का सफर…

अनुष्का शेट्टी साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा अनुष्का को साउथ की सबसे महंगी हिरोइन भी कहा जाता है. बाहुबली फैम अनुष्का को बाहुबली फिल्म के बाद से देवसेना के नाम से भी जाना जाता है.

2015 में अनुष्का को हैदराबाद टाइम्स ने Most Desirable woman के रूप में चुना. हालांकि फिल्मों में आने से पहले अनुष्का एक योग प्रशिक्षक थीं. अनुष्का ने योग की शिक्षा प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक भारत ठाकुर से ली है.

दरअसल अनुष्का को फिल्म भी अचानक से मिली. पुरी जगन्नाथ अपनी फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और उस समय भारत ठाकुर ने ही अनुष्का शेट्टी का नाम जगन्नाथ को दिया था.

अनुष्का ने लगातार कई सफल फिल्में दी. जिसमें 2007 में फिल्म लक्षयम, 2008 में फिल्म सौर्यम और चिन्ताकायल रवि जैसी हिट फिल्मों में काम किया. आज की तारीख में बात करें तो अनुष्का दक्षिण की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शामिल हैं. अनुष्का एक मात्र ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने एस॰एस॰ राजामौली के साथ सबसे अधिक फिल्में की है.

Exit mobile version