अगले महीने भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर होंगी. इनमें से एक फिल्म है छलिया, जिसके निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं. प्रमोद का कहना है कि अभी कोई तारीख नहीं तय की गई है, पर बॉक्स ऑफिस को देखकर जल्द ही अनाउंस करेंगे. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह है.
निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि फिल्म के दौरान सभी कलाकारों ने जम कर मेहनत की है और उनकी पूरी कोशिश अपने किरदार को जीने की रही है. मुझे लगता है सभी इसमें कामयाब रहे, तभी अब वे फिल्म के रिलीज और दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. जहां तक बात निर्देशन की है, तो फिल्म रिलीज के बाद दर्शक तय करेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि मैं अपनी हर नई फिल्म को पिछली फिल्मों की तुलना में बेहतर बनाने की कोशिश करता हूँ. यह काम आसान नहीं होता. मेरा मानना है कि सिनेमा एंटरटेनमेंट है, तो उसमें विविधता तो होनी ही चाहिए. वैसे भी आज कल भोजपुरी सिनेमा ने भी हर तरह के बदलाव को स्वीकार किया है, जिसके बाद हम पर ये दबाव भी रहता है कि फिल्मों का प्रजेंटेशन बेहतरीन हो और पटकथा लोगों के दिल को छू ले.
बता दें कि स्टार वल्र्ड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म छलिया के निर्माता गौतम सिंह हैं. फिल्म में सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर, अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर, कमलकांत मिश्रा, निरंजन चैबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव, राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बेहतरीन लोकेशन पर हुई. फिल्म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस के चैहान,म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है. फिल्म के लिरिक्स मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और दिलीप मिस्त्री हैं.
यामिनी, ऋतु, कनक व निशा के लिए ‘छलिया’ बनेंगे कल्लू
