Bollywood Feature & Reviews

निहारिका या अनुष्का, कौन बनेगी बाहुबली की हमसफर

श्रद्धा कपूर के साथ बाहुबली फेम प्रभास साहो में नजर आएंगे. अभी जिधर देखो उधर बस साहो की चर्चा है. हालांकि प्रभास अपने रिलेशनशिप को लेकर भी गाहे-बगाहे सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लंबे समय से चर्चा है कि वो अनुष्का शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अनुष्का शेट्टी के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर प्रभास ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. प्रभास ने कहा कि अनुष्का और मैं सिर्फ दोस्त हैं. अगर इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ होता, तो क्या पिछले इन दो सालों में किसी ने हमें साथ नहीं देखा होता.

प्रभास ने कहा कि करण जौहर के शो में भी मुझसे यही सवाल पूछा गया था. मैंने राजामौली और राणा दग्गुबाती को इसका जवाब देने दिया. उन्होंने वहां पर कहा था कि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है. बाहुबली फिल्म के बाद से फैंस इन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं जिसके बाद से इन खबरों को जोर मिला. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि प्रभास और अनुष्का लॉस एंजेलिस में घर खरीदने वाले हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब भी प्रभास से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है. इस बारे में किसी से भी कुछ नहीं कहना चाहते. 2018 में प्रभास की साउथ हीरो के रिश्तेदार से शादी की खबर आई थी. यह कोई और नहीं बल्कि चिरंजीवी की भांजी निहारिका थीं. इन खबरों के जोर पकड़ते ही चिरंजीवी की भांजी ने खबरों को मात्र अफवाह बताया था. अनुष्का शेट्टी के अलावा प्रभास का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है.

Exit mobile version