Television Telly News

BB-13 के आसिम रियाज़ Bollywood में लेने वाले हैं Entry

टेलीविज़न इंडस्ट्री का सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 13 के फ़र्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज शो की ट्रॉफ़ी भले ही न जीती हो लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीत चुके है। आसिम रियाज बिग बॉस के बाद जैकलीन फ़र्नांडीज के साथ ‘मेरे अंगने में’ साथ काम करने का मौका मिला वहीं अब सुनने में आ रहा है कि वह सलमान खान के साथ फ़िल्म में भी नजर आ सकते हैं।

मीडिया में छपे खबरों की मानें तो आसिम को सलमान की ईद 2021 पर रिलीज होने वाली फ़िल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में एक स्पेशल रोल के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सलमान के किरदार के तीन भाई होंगे और उन्हीं में से एक भाई का रोल आसिम को ऑफ़र हुआ है।

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आसिम ने इस रोल को स्वीकार कर लिया है या नहीं लेकिन आसिम के लिए इस बड़ा कोई बॉलीवुड ब्रेक नहीं हो सकता है। आसिम इससे पहले भी बॉलीवुड फ़िल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में वरुण धवन के साइड किरदार के रूप में नजर आ चुके हैं।

Exit mobile version