Bhojpuri

OMG! पवन सिंह ने काजल राघवानी से ये कैसा पूछ लिया सवाल

कुछ दिनों से भोजपुरी इंडीपॉप सांग्स को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि बॉलीवुड फिल्मों और पंजाबी सॉन्ग्स के बाद अब दर्शकों के बीच भोजपुरी गाने भी काफी फेमस हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भोजपुरी का कोई भी सांग तेज़ी से वायरल होता है वही अगर यूट्यूब पर भोजपुरी गानों की बात करें तो लाखों व्यूज आना आम बात है.

दरअसल भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी और सुपरस्टार पवन सिंह का मेहरी के सुख नाही देबू (Mehari ke Sukh Nahi Debu) गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में काजल काफी बोल्ड और हॉट लुक में डांस करती नजर आ रही हैं.

वहीं पवन सिंह भी अपने डांस का जलवा गाने में दिखा रहे हैं। इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गया है. इसके लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है.

Mehari Ke Sukh Nahi Debu
Exit mobile version