Bhojpuri Facts & Fashion

सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में बीना पांडेय को मिला ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का खिताब

Bina Pandey in Bhojpuri Cine Award-Filmynism

पिछले दिनों अयोध्या महोत्सव (Ayodhya Mahotsav) के दौरान आयोजित ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवाॅर्ड शो’ (Saras Salil Bhojpuri Cine Award) का आयोजन किया गया। इस मौके पर भोजपुरी सिनेजगत की तमाम नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद रहीं। समारोह में अभिनेत्री बीना पांडेय (Bina Pandey) को ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ के खिताब से सम्मानित किया गया।

बता दें कि बीना पांडेय (Bina Pandey) महज चार साल के अपने फिल्मी कॅरियर में ही इस मुकाम तक पहुंच गईं। अपने टैलेंट की बदौलत ही बीना को सरस सलिल भोजपुरी सिने अवाॅर्ड (Bhojpuri Cine Award) में ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रो के लिए अवार्ड दिया गया। जिला चंपारण, कूली नंबर 1, फर्ज और मदंग सहित कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। पटना की रहने वाली बीना पांडेय के फैंस भी लाखों में हैं। फिल्मीनिज्म से बातचीत में बीना ने कहा कि पवन सिंह के साथ अभी मेरी एक फिल्म आ रही है हमर स्वाभिमान आ रही है। वहीं, खेसारीलाल के साथ भी आशिकी में बीना पांडेय दिखेंगी।

Bhojpuri Cine Award
https://youtu.be/2e_Rr0NfmF4

बीना पांडेय (Actress Bina Pandey) अभी अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों व वेबसीरीज में एक प्रेम कहानी, सैयां थानेदार, प्रेम युद्ध, आये हम बाराती, ओमाया, मिंटू की रानी, कैसे होजाला प्यार, चांदनी, नैहर के चुनरी बन जा तू मेरी रानी, सिंघासन, इश्क, मेरा भारत महान, लव विवाह डाॅट काॅम, राजा की आयेगी बारात सहित कई फिल्में हैं, जिसमें दर्शक बीना की अदा और अभिनय को देख पाएंगे। बीना ने बताया कि अगले महीने साउथ की दो फिल्मों के साथ एक बंगाली फिल्म भी कर रही हैं। फिल्मीनिज्म की तरफ से बीना को उनकी इस सफलता की बहुत शुभकामनाएं।

Exit mobile version