इंडियन बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर बायोपिक (Saina Nehwal Biopic) बनाने का काम लंबे समय से चल रहा है। फिल्म अब पूरी हो चुकी है और 26 मार्च (Saina Date Announcement) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मंगलवार को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें साइना के रूप में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शानदार झलक दिखी है। परिणीति ने बैडमिंटन खेलते हुए कहा कि सामने कोई भी हो, मैं तो बस मार दूंगी।
बता दें कि साइना नेहवाल (Badminton Player Saina Nehwal) बैडमिंटन में भारत की बड़ी खिलाड़ी हैं। उनकी कहानी कई बच्चों और युवाओं को प्रेरित करेगी। फिल्मकार का मानना है कि बैडमिंटन की लोकप्रियता में भी इजाफा हो। फिल्म बनी भी बेहतर है, क्योंकि टीजर में जिस अंदाम में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) डायलाॅग डेलिवर कर रही हैं, लग रहा है यह लोगों को खासकर खेलप्रेमियों को तो बहुत पसंद आएगी।
फिल्म साइना (Saina) का निर्देशन अमोल गुप्ते (Amol Gupte) ने किया है। बता दें अमोल ने ही तारे जमीं पर जैसी फिल्म लिखी है और स्टेनले का डिब्बा जैसी फिल्म भी निर्देशित की है। साइना 26 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। उम्मीद है यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी। फिलहाल तो दर्शक इस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं।