Bollywood NewsAbtak

Birthday Special: बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का आज 45वां जन्मदिन है। अपने एक्टिंग और क्यूटनेस से सबको दीवाना बना चुकीं प्रीति जिंटा कश्मीर में पैदा हुई। डिम्पल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति ने बॉलीवुड में भी दिल से, वीर जा़रा, दिल चाहता है जैसी शानदार फिल्में दी है।

प्रीति के दमदार अभिनय के चर्चे तो खूब होते आए हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि प्रीती जिंटा ने एक्टिंग के अलावा कॉलम राइटिंग, सोशल वर्क, बिजनेस, के साथ- साथ कई बड़े स्टेज परफॉर्मेंस भी किए हैं।

साल 2004 में प्रीती बीबीसी न्यूज़ आॉनलाइन के लिए साउथ एशियन कमेंटेटर्स के ग्रुप से जुड़ी थीं। बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में काम करते हुए प्रीति ने कई सरकारी और गैर सरकारी आॉर्गनाइज़ेशन्स के लिए भी काम किया। ब्लड डोनेशन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, एड्स, महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दों के लिए उन्होंने कैम्पेन और प्रमोशनल प्रोग्राम्स किए। इस दौरान वो कई संस्थानों की ब्रैंड अम्बैसेडर भी रहीं।

ह्यूमैनिटेरियन वर्क में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें साल 2010 में यूनिवर्सिटी आॉफ ईस्ट लंडन ने डॉक्टरेट आॉफ आर्ट्स से सम्मानित किया। साल 2008 में प्रीति ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब खरीदी थी। 2009 तक प्रीति अकेली महिला थीं, जो किसी टीम की मालकिन थीं।

साथ ही इस लीग में वो सबसे कम उम्र की भी थी। इसके अलावा 2017 में उन्होने साउथ अफ्रीका की टी ट्वेंटी लीग की भी एक टीम खरीदी थी।

Exit mobile version