Bollywood

बॉलीवुड के इस मामा-भांजे की जोड़ी को ना जाने लगी किसकी नज़र…

बॉलीवुड में मामा-भांजे के इस जोड़ी को जैसे किसी की नज़र लग गई हो. बात करेंगे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ओर उनके भांजे कृष्णा की. दरअसल, कभी शानदार बॉन्डिंग शेयर करने वाले मामा-भांजे की जोड़ी में दरार पड़ गई है. इन दोनों के बीच एक तनाव चर्चा में बना हुआ है. दरअसल ‘द कपिल शर्मा शो’ दिवाली स्पेशल एपिसोड में जब गोविंदा का आना हुआ तब कृष्णा कहीं दिखाई नहीं दिए.

इसी बीच शो में गोविंदा ने कृष्णा पर कमेंट भी किया, जिससे यह साबित हो गया कि वह उनसे ज़रा भी पैचअप के मूड में नहीं हैं. बता दें, मामा-भांजे के बीच विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते हुआ था. दरअसल, साल 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि लोग जो पैसों के लिए डांस करते हैं… कश्मीरा का लिखा यह पोस्ट गोविंदा की पत्नी सुनीता को चुभ गई.

हालांकि, कश्मीरा के लिखे इस पोस्ट पर कृष्णा ने सफाई देते हुए कहा कि ये बात उनकी बहन आरती सिंह को लेकर लिखी गई थी. मगर, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने उनकी बात को झुट्लाते हुए कहा कि यह उनके लिए ही लिखा गया था. कृष्णा ने कई बार अपनी मामी सुनीता को समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं मानी.

जहां कृष्णा, गोविंदा से सुलह करने चाहते हैं वहीं गोविंदा उन्हें अब तक उस पोस्ट को लेकर माफ़ नहीं कर पाएं हैं. यह मामला इतना गर्म होता चला गया कि कृष्णा ने कश्मीरा को उनका लिखा पोस्ट तक डिलीट करने को कह दिया और कश्मीरा की गलती को मानते हुए मामा-मामी को समझाने की कोशिश भी की.

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कृष्णा को लेकर दावा किया था कि वह इंडस्ट्री में गोविंदा के बलबूते पर ही आगे बढ़ पाएं हैं क्यूंकि, वह गोविंदा के भांजे है जिसके चलते उनको नेम और फेम हासिल हुआ. अब हाल यह था कि सुनीता ने कृष्णा और उनकी फैमिली से रिश्ते तोड़ने का फैसला लिया, वहीं कश्मीरा का कहना था कि जब अस्पताल में उनका बच्चा ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहा था तब वह उन्हें देखने तक नहीं आए थे.

कश्मीरा ने यह भी कहा कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने कृष्णा को अपनी गलती मानने और माफ़ी मांगने पर फाॅर्स किया है. हालांकि, कृष्णा ने कई बार मामा-मामी से अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश की और अपने बच्चे के जन्मदिन पर उन्हें आने का न्योता भी दिया मगर वह नहीं आए जिससे कृष्णा बहुत दुखी हो गए.

Exit mobile version