Bollywood News

बॉलीवुड ड्रग चैट : पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण पहुंची NCB ऑफिस

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी अब बॉलीवुड के ड्रग मंडली की कुंडली खंगालने में जुट गई है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता दीपिका पादुकोण शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच में शामिल होने के लिए पहुंच गई है। दीपिका के बाद अभिनेता सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी बाद में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

दरअसल NCB के अनुसार, इस मामले के सिलसिले में गिरफ्तार की गई अभिनेता रिया चक्रवर्ती ने 6 और 9 सितंबर के बीच पूछताछ के दौरान सिमोन खंबाटा, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह के नामों का उल्लेख किया था। हालांकि, दीपिका पादुकोण का नाम प्रकाश और एक व्हाट्सएप वार्तालापों में सामने आया।

वही शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता रकुल प्रीत सिंह, पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शंस के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि से मामले के संबंध में पूछताछ की। लगभग सात घंटे तक पूछताछ करने के बाद करिश्मा प्रकाश को आज दुबारा बुलाया गया है।

सुशांत केस में पहली प्राथमिकी 26 अगस्त को रिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उसके सेलफोन से निकाली गई चैट के आधार पर दर्ज की गई थी। दूसरी प्राथमिकी एनसीबी द्वारा “बॉलीवुड में ड्रग को उखाड़ने” के लिए मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी 19 गिरफ्तारियां अब तक दूसरे मामले में की गई हैं।

Exit mobile version