Bollywood Gossip

जानिए! कैसा है बच्चन परिवार के साथ बहु ऐश्वर्या राय का रिश्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती है। अभिषेक से शादी करने के बाद उनके परिवार के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है। दरअसल ऐश्वर्या और उनकी सास का रिश्ता कितना खूबसूरत दिखाई देता है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अपनी सास और अपनी नन्द के साथ भी उनके रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं है।

बच्चन परिवार के घर में सिर्फ ऐश्वर्या नहीं बल्कि उनके सास ससुर भी रहते है। ऐसे में थोड़ी सी नोंक झोंक होना तो लाजिमी है। ऐसा कहा जाता है कि ऐश्वर्या की सास जया बच्चन जरा गर्म मिजाज की है और उनका स्वभाव काफी रुखा तथा गुस्सैल किस्म का है। जिसके कारण उनके और ऐश्वर्या के बीच कभी कभी बात बढ़ जाती है। हालांकि ऐश्वर्या ने भी फिर भी अच्छी बहु बन कर पूरे परिवार को जोड़े रखा है।

ऐश्वर्या राय बच्चन यानी बहु से नाराजगी की वजह

कुछ साल पहले एक बार ऐश्वर्या ने तंग आ कर अभिषेक और अपनी बेटी के साथ जलसा छोड़ने का मन बना लिया था। दरअसल बात ये है कि एक इवेंट में जया और ऐश्वर्या साथ गई थी और ऐसे में पैपराजी ने हमेशा की तरह ऐश्वर्या को ऐश कह कर पुकारा। ये बात जया बच्चन को पसंद नहीं आई तो उन्होंने सारा गुस्सा मीडियाकर्मियों पर निकाल दिया।

बहरहाल अपनी सास की ऐसी प्रतिक्रिया देख कर ऐश्वर्या भी हैरान रह गई थी और इसी वजह से वह पूरे इवेंट में मीडिया को नजरअंदाज करती रही। बस तभी ऐश्वर्या ने दूसरे घर में शिफ्ट होने का मन बना लिया था। हालांकि अभिषेक बच्चन की वजह से ये मनमुटाव ज्यादा दिन नहीं चला।

बेटी सा प्यार मिलता है ससुर से

ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन भी उन्हें बेटी की तरह प्यार करते है और पति तथा ससुर के दुलार के चलते ही ऐश्वर्या को काफी सपोर्ट मिलता है। वही अगर हम ऐश्वर्या की नन्द की बात करे तो उनकी अपनी भाभी के साथ कुछ खास नहीं बनती और इन दोनों का रिश्ता हमेशा बिगड़ा सा रहता है। यही वजह है कि श्वेता और ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर भी पूरे परिवार की तस्वीरें शेयर करते है, लेकिन एक दूसरे की नहीं करती।

अब जाहिर सी बात है कि श्वेता नंदा अपने ससुराल से ज्यादा अपने मायके में रहती है और इसलिए परिवार में उनकी दखलंदाजी भी काफी ज्यादा होती है। जब कि ये बात ऐश्वर्या को जरा भी पसंद नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी वह मीडिया के सामने अपनी नन्द से खुशी खुशी मिलती है और परिवार को एक साथ जोड़ कर रखती है।

Exit mobile version