इंडिपॉप से लेकर बॉलीवुड सिंगर शान का वीडियो ‘उनको अपने करीब देखा था’ को मुंबई में एक शानदार इवेंट में लॉन्च किया. ये सांग इस वक़्त की हाई टेक डिमांड फ़ास्ट म्यूसिक से बिलकुल अलग है. फास्ट म्यूजिक और रैप सॉन्ग के इस युग में हीरू जैसे मेलोडियस गीत गाने वाले गायकों की संख्या बहुत कम है.
रोलिंग पैण्डा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस म्यूजिक एल्बम के वीडियो में हीरू थडाणी की ऑनस्क्रीन नायिका पूजा जोशी हैं, जो टीवी और फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन यह उनका पूजा जोशी के साथ पहला विडियो है. ट्यूब पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने की गायकी ने कहा कि हीरू थडानी जी से मेरी मुलाकात एक शो के दौरान दो महीने पहले हुई थी. म्यूजिक के लिए उनमें जो पैशन मैंने देखा वह तारीफ के काबिल है. इस म्यूजिक विडियो में न सिर्फ उन्होंने बहुत उम्दा आवाज दी है, बल्कि उनकी अदाकारी भी देखने लायक है.