Bollywood

बॉलीवुड सितारों ने गणपति उत्सव पर फैंस को दी शुभकामनाएं

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) की धूम मची है। गणेश उत्सव पर बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स ने पूरे हर्षो उल्लास के साथ गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें अपने फैन्स को दी हैं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने फैन्स को ढेरो शुभकामनायें दी हैं। अमिताभ ने ट्वीट कर गणपति बापा मोरया लिखा , गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें। और साथ ही अपनी एक तस्वीर भी शेयर की।

एक्टर अक्षय कुमार ने भी ट्ववीट के सहारे सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें दी। अक्षय ने ट्वीट किया -हैप्पी गणेश चतुर्थी सभी को ,कृपया सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखे, बाहर से किसी को भी अपने घर में ना बुलाये। विघ्नहर्ता हमारी इस मुश्किल समय में मदद करें। गणपत्ति बाप्पा मोरया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने खास अंदाज़ में गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें दी। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शूटिंग पर वापस लौटने की खबर दी। शिल्पा शेट्टी पिछले कई सालों से गणपति का स्वागत अपने घर बड़ी धूम-धाम से करती आ रहीं है। शिल्पा के घर जब गणपति आए तो शिल्पा ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया।

बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर ने भी सभी के साथ गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनायें दी हैं। अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा – भगवान श्री गणेशा का आशीर्वाद हम पर हमेशा यूं ही बना रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी।

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ट्ववीट कर अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें दी और लिखा – इस साल जरूर गणेश उत्सव की सेलेब्रेशन्स थोड़ी अलग है लेकिन भगवान के लिए हमारा प्यार और निष्ठा हमेशा समान ही रहेगी। ये उत्सव हमारे जीवन में एक नयी शुरुआत लेकर आये , हैप्पी गणेश चतुर्थी।

रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी फोटो शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी पर शांति और प्यार की उम्मीद की और सभी को विशेष दी।

Exit mobile version