Bollywood Celeb Speaks

फिल्मों में आने से पहले की शादी फिल्मों में हिट हुए तो दे दिया तलाक

आज हम आपको उन सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रहने के पहले ही शादी रचा ली थी. इनमे कई कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने फेमस होने के बाद अपनी शादी तोड़ तलाक ले लिया था.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का दिल अपनी पड़ोसन रीना दत्त पर आ गया था. धर्म अलग होने की वजह से दोनों ने घर से भागकर शादी रचाई थी. आमिर और रीना की शादी 1986 में हुई थी. इसके दो साल बाद आमिर 1988 में ‘क़यामत से क़यामत तक’ नामक फिल्म में नज़र आए थे. फिर 2002 में आमिर और इन का तलाक हो गया. इसके बाद आमिर ने किरण राव से दुरी शादी रचा ली.

फरहान अख्तर ने सन 2000 में अधुना भबानी से शादी रचाई थी. इसके बाद साल 2001 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर ‘दिल चाहता हैं’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. वहीं एक्टिंग में उनका डेब्यू ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ फिल्म से हुआ था. 2017 में फरहान और अधुना का तलाक भी हो गया था.

अर्जुन ने 1991 में मेहर जेसिया संग सात फेरे लिए थे. इस शादी के दस साल बाद वे ‘दीवानापन’ फिल्म से बॉलीवुड में एंटर हुए. अभी बीते साल ही अर्जुन ने अपनी बीवी से तलाक लिया हैं.

Exit mobile version