Box Office

COVID-19: नहीं आ पाएगी इस ईद पर सलमान खान की ‘राधे’

सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग को कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है। देश लॉक डाउन के बाद अब 21 दिन शूटिंग बंद रहेगी। उसके बाद भी ये कहना मुश्किल होगा कि फिर से शूटिंग कब से शुरू हो पाएगा।

ऐसे में फिल्म को 22 मई के पहले तैयार करना बहुत मुश्किल है। यह फिल्म इसी तारीख को रिलीज होने वाली है। अब दो महीने से भी कम का समय बचा है और यदि 14 अप्रैल बाद शूटिंग शुरू होती है तो डेढ़ महीने का वक्त मिलता है। इतने कम वक्त में फिल्म का तैयार होकर रिलीज होना मुश्किल है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलमान पहले ही घर से एडिटिंग का काम कर रहे हों, लेकिन कहीं ना कहीं वे भी मान चुके हैं कि फिल्म को ईद पर‍ रिलीज करना मुश्किल है।

संभव है कि सलमान के फैंस को इस बार मायूस रहना पड़ेगा और ईद बिना सलमान की फिल्म देखे ही बितानी होगी।

Exit mobile version