Celeb Fashion Celebrities

Hot लुक में वायरल हुईं फराह कादर, फैंस ने कहा-कोरोना जैसा कहर मत बरपाओ

Marathi Actress Farrah Kader

एक तरफ पूरी दुनिया में कोराना वायरस (Coronavirus) का कहर बरप रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ अभिनेत्रियां व माॅडल्स सोशल मीडिया पर अपनी हाॅट फोटोज (Hot Photos) शेयर कर लोगों को इंटरटेन कर रही हैं। अभी देश भर में हाॅट टाॅक बना हुआ है मराठी अभिनेत्री व माॅडल फराह कादर (Farrah Kader) की हाॅट फोटो, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

मराठी एक्ट्रेस और मॉडल फराह कादर (Farrah Kader) हमेशा से ही अपनी बोल्ड और हॉट (Bold & Hot Photos) तस्वीरों के कारण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक दिन पहले भी फराह कादर ने सोशल मीडिया पर काफी हॉट लुक के साथ फोटोशूट कराते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि फराह कादर अपनी फिल्मों से ज्यादा फैन्स के बीच अपनी हॉट अदाओं के चलते चर्चा में रहती हैं। नदी किनारे बिकिनी में फोटोशूट कराते हुए फराह कादर बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही हैं।

फराह कादर (Farrah Kader) की फोटोज पर उनके कई फैंस ने अपने कमेंट किए हैं। किसी ने फराह को नेचुरल ब्यूटी कहा है तो किसी ने उनकी खूबसूरत आंखों की तारीफ की है। एक फाॅलोअर ने तो यहां तक कह दिया है कि अभी ऐसे ही महामारी का कहर है, सो प्लीज ऐसे फोटो मत डाला कीजिए। फराह कादर के स्टाइलिश और हॉट लुक के सोशल मीडिया पर लाखां फैन्स दीवाने हैं। बता दें कि फराह कादर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म प्रोजेक्ट मराठवाड़ा (Project Marathwada) से की थी। फराह कादर की यह फिल्म किसानों द्वारा की गई आत्महत्या पर बेस्ड थी। इस फिल्म के बाद फराह कादर एक थ्रिलर घोस्ट स्टोरी में नजर आईं थी। फराह खान हमेशा ही इस तरह की फोटोज पोस्ट करती हैं, जो उनके फैंस के बीच बवाल खड़ा कर देता है। फराह के फाॅलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है।

Exit mobile version