Bollywood Celeb Speaks

सलमान खान को मिल रही है हॉलीवुड से तारीफें

बॉलीवुड डिमांड स्टार सलमान खान का के स्वैग का फैन कौन नहीं है। फिल्मों में जब वो एक्शन सीन्स करते हैं तो लोग उसे देखना काफी पसंद भी करते हैं। सलमान को भी आज के समय में एक्शन का स्टार माना जाता है।

भारतीय डायरेक्टर्स के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर जो रूसो ने भी हाल में यह बात स्वीकार की है कि सलमान खान के स्वैग का कोई भी तोड़ नहीं है।

इस फिल्म डिरेक्टर ने हाल में सलमान स्टारर ‘दबंग’ देखी और बयान जारी कर बताया कि वो उनके फैन हो गए हैं। रूसो ने ‘दबंग’ के बारे में बात करते हुए बताया है कि सलमान ग्रेट इंसान हैं। उन्होंने हाल में उनकी ‘दबंग’ देखी और वो उन्हें बहुत पसंद आई। इसका कैमरा वर्क कमाल का है। उन्हें हर एक एक्शन सीक्वेंस पसंद आए। उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार और एंटरटेनिंग है। वो स्क्रीन पर जादू करते हैं।

गौरतलब है कि सलमान खान ‘दबंग’ सीरीज की अब तक तीन फिल्में बना चुके हैं, जिनमें से पहली दो सुपरहिट रही हैं। हालांकि, तीसरी फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पांस नहीं मिला था। अगर बात की जाए सलमान की आने वाली फिल्मों की तो वो ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और ‘टाइगर 3’ में एक्शन करते दिखेंगे।

Exit mobile version