Bollywood Jara Hatke

जुल्म की कहानी पर्दे पर खुद बयां करेगी ‘बैंडिट शकुंतला’

बिहार की डकैत शकुंतला की सच्ची घटना पर आधरित फिल्म बैंडिट शकुन्तला का पहला लुक जारी कर दिया गया. 40वें अमेरिकी फिल्म बाजार में इस फिल्म के निर्देशक हैदर काजमी व को-प्रोड्यूसर लियाकत गोला ने किया. मौके पर रोमानिया के एलियन फिल्म की इरिना राचू भी मौजूद थीं. अपने समय की दुर्दांत डाकू रहीं शकुंतला खुद ही इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में अभिनेता अभिमन्यू सिंह उनके अपोजिट रहेंगे. इस फिल्म में ओंकार दास मानिकपुरी, ललितेश झा, रतनलाल, मुजम्मिल कुरैशी और हैदर काजमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण उपेंद्र कुमार, पिंटू कुमार और यूपीजे फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस के श्रवण प्रसाद ने किया है. बैंडिट शकुंतला का प्रीमियर मई 2020 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा, जिसके बाद रिलीज किया जाएगा. द्वापर प्रोमोटर मुंबई के फिल्म प्रमोटर हिमांशू झुनझुनवाला ने बताया कि यह फिल्म बैंडिन क्वीन की तरह ही लोगों को बहुत पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को यह फिल्म और भी पसंद आएगी. बता दें कि शकुंतला ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है. बचपन में महज 12 साल की थीं, तभी एक अमीर आदमी ने उनका रेप कर दिया था. उसके खिलाफ अदालत भी गई, पर वहां हार गईं. गरीबी के कारण उनके चाचा ने उनकी शादी एक बूढे आदमी से करा दी थीं. बाद में चाचा ने ही जमीन विवाद में शकुंतला के पिता को भी मार दिया. इसी बीच, उनके साथ दर्जनों लोगों ने उनकी इज्जत लूट ली. किसी तरह अपनी जान बचा ली और आज सामाजिक कार्यकर्ता बनकर लोगों की सहायता कर रही है. फिल्म की शूटिंग जहानाबाद में दिसंबर से शुरू हो रही है.

Exit mobile version