जल्द मां बनने जा रही अभिनेत्री ईशा देओल ने अपनी गोद भराई की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की. अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि बेहद खुश हूं. आखिरकार वह पल आ गया. गोदभराई जश्न ईशा देओल. तस्वीर में अभिनेत्री सफेद लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने जूड़ा बना कर उसमें गजरा लगा रखा था. अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की पुत्री ईशा उद्योगपति भरत तख्तानी के साथ वर्ष 2012 में शादी के बंधन में बंधी थीं. ईशा ने अपनी गोदभराई के लिए डिजाइनर नीता लुल्ला का डिजाइन किया हुआ लाल और गुलाबी रंग का लहंगा पहना है. इस रस्म की एक फोटो ईशा की करीबी दोस्त और फिल्म ‘न तुम जानों न हम’ में उनकी को-स्टार रहीं शिलार्ना वेज ने शेयर की है. बता दें कि शिलार्ना, जो एक शेफ हैं खुद भी प्रेग्नेंट हैं. ईशा की गोदभराई मुंबई के राधा रासबिहारी मंदिर में हुई है जहां से उनकी सहेली ने यह फोटो पोस्ट किया है.
Leave a Comment