अभिषेक बच्चन ने गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म ‘द बिग बुल’ की पोस्टर साझा की है. फिल्म के पोस्टर में अपनी अंगुलियों में कई अंगूठियां पहने नजर आ रहे हैं और होंठ पर अपनी अंगुली रखे हुए हैं.
पोस्टर के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, “द बिग बुल! वह शख्स जिसने सपनों को भारत को बेच दिया.” फिल्म के पोस्टर पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
आपको बताते चले अजय देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘द बिग बुल’ 1992 में कथित तौर पर भारत के सबसे बड़े सुरक्षा घोटाले पर आधारित है. फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी हैं.
‘द बिग बुल’ के अलावा अभिषेक बच्चन ‘लूडो’ और ‘बॉब विश्वास’ में भी नजर आएंगे. बता दें कि अभिषेक बच्चन आखिरी बार ‘मनमर्जियां (2018)’ में नजर आए थे.