Bollywood Celeb Fashion

जेनेलिया से शादी कर क्या पछता रहें रितेश….!

बॉलीवुड के मुकम्मल शादियों में से एक रितेश देशमुख और उनकी बीवी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा रहे हैं. इन दोनों ने साल 2012 में एक-दूसरे के साथ शादी रचाई थी. शादी की सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख को अपनी शादी की तस्वीरें दिखा रही हैं, तभी अचानक ही पीछे से गाना बजता है, ‘जिन जख्मों को वक्त भर चला है.’

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रितेश देशमुख के अलावा जेनेलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मेरे सबसे प्यारे, हमेशा के लिए मेरे साथ बूढ़े होना. मैं वादा करती हूं कि अभी कुछ अच्छा होना बाकी है. हैप्पी एनीवर्सरी. सिर्फ ये बताने के लिए अपने पति की बीवी बनकर मैं बहुत खुश हूं.”

Riteish Deshmukh And Genelia D'Souza Wedding Red Carpet
Exit mobile version