Television Telly News

Happy Holi : बाॅलीवुड से लेकर टीवी स्टार तक ने फैंस को दी होली की बधाई

Geetanjali Mishra & Neha Dhupia in Holi Celebration-Filmynism

आज होली (Holi) है और होली की खुमारी देशभर में लोगों पर छायी हुई है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के स्टार होली खेल रहे हैं और अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia), गीतांजलि मिश्रा (Geetanjanli Mishra), क्रिस्टल डिसूजा (Krystl D’Souza) सहित कई अभिनेत्रियों ने कलरफुल फोटो शेयर किया है।

अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने पति व बच्चे के साथ रंग खेलते फोटो शेयर किया है, वहीं गीतांजलि मिश्रा (Geetanjanli Mishra) व क्रिस्टल डिसूजा (Krystl D’Souza) ने रंगों से भरी थाली हाथ में लेकर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि होली पर टीवी स्टार व बाॅलीवुड स्टार अपनी फोटो के साथ अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version