Bollywood

IIFFB 2020 : दिवंगत ओम पुरी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओम पुरी (Om Puri) को बोस्टन के तीसरे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IIFFB 2020) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म फेस्टिवल को संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन में इस वर्ष 16 से 18 अक्टूबर तक वर्चुअल आयोजित किया गया.

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘कांथी’ को मिला, जो एक अंधी आदिवासी लड़की और उसकी मां पर आधारित है. फिल्म में लड़की की मां उसका इलाज करवाना चाहती हैं. इसमें मां और बेटी के साथ-साथ नौकरशाह के बीच के प्रेम को दिखाया गया है. लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिवंगत ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने लिया.

आईआईएफबी के संस्थापक और फेस्टिवल निदेशक रजिया मशकूर ने कहा, ‘वर्चुअल फिल्म फेस्ट करते समय शुरुआत में मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन बाद में मैंने सहज महसूस किया. यह बहुत अलग था और कभी-कभी मुश्किल हो जाता था, लेकिन ये हमारे लिए सीखने का नया तरीका है.’

ओमपुरी की गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के रूप में होती है. उन्होंने अपनी हर फिल्म में शानदार अभिनय किया और बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी. उनका निधन साल 2017 में हुआ था, लेकिन उनके निधन के बाद ओमपुरी की नौ फिल्में रिलीज हुई थीं जिसमें वह अपने काम को देख नहीं पाए थे. 

Exit mobile version