Box Office

‘सत्यमेव जयते 3’ के लिए भी जॉन अब्राहम पर लगी मुहर

जॉन अब्राहम की हिट फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की सीक्वल ‘सत्यमेव जयते 2’ इसी साल गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म से जॉन अब्राहम का पहला लुक सामने आया था, जिसमें वह वर्दी पहने हुए जबरदस्त लग रहे थे।

अब फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने ट्वीट करते हुए एक जबरदस्त खबर फैंस के साथ शेयर ‍की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सत्यमेव जयते 3 की कहानी भी फाइनल कर ली है।

मिलाप ने लिखा, ‘घर बैठने का नतीजा- सत्यमेव जयते की कहानी भी क्रैक कर लिया.. क्या कहते हो जॉन अब्राहम.. जैसे ही कोरोना के प्रभाव से दुनिया उबर जाएगी सत्यमेव जयते 2 के साथ ही पार्ट 3 की शूटिंग भी कर जाएगा।’

मिलाप के ट्वीट से साफ है कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनेगा। इस पार्ट में भी जॉन अब्राहम ही अहम रोल में नजर आएंगे।

https://twitter.com/zmilap/status/1243575954317942792
Exit mobile version