Bollywood Celebrities

Love You Zindagi : लम्बे समय बाद शाहरुख खान व आलिया भट्ट का कमबैक

बॉलीवुड के शाहरूख और आलिया की जोड़ी परदे पर नजर आने वाली है। फिल्म वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में शाहरूख खान और आलिया भट्ट होंगे। इस एक्शन फिल्म को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करने वाला है। हालांकि अभी इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

शाहरुख खान इस फिल्म में काम करते हैं तो वह काफी दिनों बाद फिल्मों में कमबैक करने करेंगे। शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म जीरों में देखा गया था। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई थी।

आलिया भट्ट को आखिरी बार फिल्म कलंक में देखा गया था। फिल्म भारी बजट के साथ तैयार हुई थी। इस फिल्म में आलिया के अलावा वरूण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य राय कपूर भी अहम रोल में दिखे थे। हालांकि यह भी ब़ॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखरने में नाकाम रही। आलिया को अपनी फिल्म कलंक के फ्लॉप होने से काफी बड़ा झटका लगा था।

इससे पहले शाहरूख खान और आलिया भट्ट को फिल्म डियर जिंदगी में देखा गया था। इस फिल्म में आलिया, शाहरुख खान की शिष्या बनीं थी।

Exit mobile version