Bhojpuri First Look & Poster

खेसारीलाल ने काजल व मधु से कहा, ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’

Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye-Filmynism

भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Film) ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) का फर्स्‍ट लुक जारी कर दिया गया। इस फिल्‍म का ट्रेलर भी जल्‍द ही जारी किया जायेगा। फिल्‍म में भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav), सिजलिंग काजल राघवानी (Kajal Raghwani), मधु शर्मा (Madhu Sharma) और पद्म सिंह (Padma Singh) मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के जारी पोस्‍टर के एक भाग में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी के साथ और दूसरे भाग में मधु शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक (First Look) बताता है कि यह रोमांटिक फिल्‍म होने वाली है, जबकि नाम से पता चलता है कि यह सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म है। फिल्‍म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) के निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब हैं। फिल्‍म के लेखक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं। लंबे समय बाद एक बार फिर से रजनीश मिश्रा किसी फिल्‍म को डायरेक्‍ट कर रहे हैं। इससे इंडस्‍ट्री में ये चर्चा भी होने लगी है कि नये साल में रजनीश मिश्रा धमाका करने वाले हैं। वैसे खेसारीलाल यादव और रजनीश मिश्रा की जोड़ी को भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर पहले भी खूब सराहा गया है।

फिल्‍म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का फर्स्‍ट लुक

फिल्‍म के निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्‍म की 90 प्रतिशत शूटिंग लंदन में की गई है। बीते साल कोरोना की वजह से फिल्‍म एक साल आगे चली गई, मगर अब फिल्‍म भव्‍य पैमाने पर रिलीज की जायेगी। आपको बता दें कि फिल्‍म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) की सिनेमेटोग्राफी वासु ने की है। को-प्रोड्यूसर रंजीत सिंह, राम अरोड़ा और मड्ज मूवीज है। फिल्‍म में लिरिक्‍स कुंदन प्रीत, प्‍यारे लाल यादव, यादव राज, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं।

Exit mobile version