Bollywood Feature & Reviews

इस साल पाकिस्तान का परमाणु परीक्षण विफल करेगा ‘मिशन मजनूं’!

Mission Majnu Sidharth Malhotra-Filmynism

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) व रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनूं’ (Mission Majnu) पाकिस्तान के परमाणु परीक्षणों (Nuclear Detonation) को भारतीय खूफिया जासूसों ने जैसे विफल किया था, उस पर बेस्ड बताई जा रही है। यह काम इमरजेंसी (Emergency) के दौरान हुआ था, जब भारत में खुद खासी उथल पुथल थी। उन सबके बीच तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने इस कोवर्ट मिशन को मंजूरी दी थी। फिल्म में सिद्धार्थ भारतीय खूफिया एजेंट के रोल में होंगे। साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) इस फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

बता दें कि इन दिनों फिल्म की टीम पंजाब, चंडीगढ़, भोपाल के बाद अब लखनऊ में लोकेशन की तलाश जोरों पर हैं। टीम दरअसल कंपेयर कर रही है कि इन शहरों में कहां उन्हें पाकिस्तानी इलाकों के करीब का माहौल मिल सकेगा। वह जगह जीरो इन होने पर पाकिस्तान में रीक्रिएट की जाएगी। भारत के खिलाफ नापाक मंसूबों को विफल करने पर इससे पहले ‘गाजी अटैक’ (Gazi Attack) और ‘राजी’ (Raazi) बनी थी। वहां भारतीय नौसेना के जवानों व इंटेलिजेंस के लोगों ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया था।

बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं साउथ की सनसनी रश्मिका

‘मिशन मजनूं’ (Mission Majnu) को लेकर सूत्रों का कहना है कि परमाणु परीक्षणों को विफल करने के अलावा इमरजेंसी के दौरान दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच जो संबंध थे, वो सब भी इनकॉरपोरट किए जा रहे हैं। परमाणु परीक्षण को लेकर इससे पहले जॉन अब्राहम की ‘पोखरण’ (Pokhran) आई थी। वह हालांकि अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के वक्त हुए परमाणु परीक्षणों पर बेस्ड थी। यह इंदिरा गांधी के दौर की है। उसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने भी परीक्षणों को इनिशिएट करना चाहा, पर भारतीय खूफिया एजेंसियों ने उसे विफल किया था। कहानी इस के इर्द गिर्द है। मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) इस फिल्म में विलेन के लिए चेहरे ढूंढ रहे हैं। सिद्धार्थ शूटिंग के लिए नए साल में मई से एवलेबल हैं।

Exit mobile version