पूरा बॉलीवुड ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूब गया है। वही हिन्दुस्तान की नाइटिंगल कहे जाने वाली लता मंगेशकर ने ट्वीट कर अपना दुख जताया है। ऋषि कपूर के जाने पर हैरान लता मंगेशकर ने कहा कि 67 की उम्र में भी कोई जाता है क्या?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर ने एक न्यूज चैनल से हो रही बातचीत में लडख़ड़ाए आवाज में कहा- 67 की उम्र में कोई जाता है क्या? लता मंगेशकर ने इस बातचीत में उनके बारे में बताया कि वह उनके बच्चे की तरह थे और बचपन में उनकी गोद में उन्होंने खेला भी है।
लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर के लिए अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं। मैं शब्दहीन हो गई हूं।’
लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर के लिए अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘क्या लिखूं। क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’
वही देश के पीएम मोदी ने भी ऋषि कपूर के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “बहुआयामी, प्रिय और जीवंत। ये ऋषि कपूर जी थे। वो प्रतिभा के पावर हाउस थे। मैं हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत को याद करूंगा। वो फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”