Trending Videos Videos

Latest Song: यूट्यूब पर छाया जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसू का नया गाना ‘मरदा सारा इंडिया’

रिलीज के महज 2 दिनों के अंदर इसे 50 लाख 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। अपने पोस्ट्स के जरिए वाहवाहियां लूटने वाले स्टार्स जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसू का नया पंजाबी गाना ‘मरदा सारा इंडिया (Marda Saara India) रिलीज होने के साथ जबरदस्त व्यू बटोर रहा है।

इस नए गाने में जन्नत इथनिक अटायर में जितनी खूबसूरत लग रही हैं, वेस्टर्न में उतनी ही ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही हैं। गाने में जन्नत जुबैर का इथनिक और वेस्टर्न दोनों अवतार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मिस्टर फैसू का कूल अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में जन्नत के भाई अयान जुबैर भी दिखाई दे रहे हैं।

‘मरदा सारा इंडिया (Marda Saara India)’गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। ‘मरदा सारा इंडिया’ गाने को रामजी गुलाटी ने गाया है। साथ ही म्यूजिक भी रामजी गुलाटी का ही है। इस बेहतरीन गाने के लिरिक्स वीन रांझा ने लिखे हैं।

Exit mobile version