साउथ अभिनेत्री अर्चना सिंह राजपूत (Archana Singh Rajput) की तेलुगु वेब फिल्म ‘द लस्ट’ (The Lust) रिलीज हो चुकी है। ईटी श्रेयस (et Shreyas) पर रिलीज हुई इस मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, साथ रह रही दो लड़कियों में से एक के पति का मर्डर हो जाता है, जिस मिस्ट्री के बीच घूम रही है यह तेलुगु वेब फिल्म।
मर्डर मिस्ट्री ‘द लस्ट’ (Murder Mystery The Lust) के बारे में अर्चना सिंह राजपूत (Archana Singh Rajput) कहती हैं कि मेरे पास जब इस फिल्म के ऑफर आए तो स्क्रिप्ट देखते ही मैंने इसके लिए हां कर दी थी। उन्होंने बताया कि मुझे इसकी कहानी और प्लाॅट बहुत पसंद आया था, और लगता है कि व्यूअर्स भी मेरे किरदार को बहुत पसंद करेंगे। इस फिल्म के बारे में अर्चना ने बताया कि यह दो लड़कियों के बीच की कहानी है। दरअसल, एक साथ रह रही दो लड़कियों में से एक के पति का मर्डर हो जाता है। अब यह मर्डर किसने और कैसे किया, इसी पर बेस्ड है यह सीरीज। यह इंटरेस्टिंग इसलिए है क्योंकि दूसरी लड़की के पति की नज़र इस पर है और लोगों को लगता है कि इसी कारण उसका मर्डर हुआ है। अर्चना कहती हैं कि यह बिलकुल साफ सुथरी मर्डर मिस्ट्री है, जिसे अपनी फॅमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। बता दें कि यूपी के गोरखपुर से आने वालीं अर्चना के लिए यह किरदार वाकई चैलेंजिंग था, पर उन्होंने बेहतरीन परफाॅर्मेंस देकर इस रोल को जीवंत कर दिया है।
यह तेलुगु वेब फिल्म ईटी श्रेयस (et Shreyas) के अलावा एमेजन प्राइम (Amzon Prime) पर भी यूके और यूएस सहित देश के बाहर के व्यूअर्स के लिए रिलीज हो चुकी है। भारतीय दर्शकों के लिए अमेज़न प्राइम विडियो पर नेक्स्ट मंथ रिलीज होगी।
अर्चना सिंह राजपूत ने कहा कि यह बिलकुल साफ सुथरी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है , जिसे आप अपनी फॅमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। फ़िल्मीनिज्म द्वारा यह पूछने पर कि इस फिल्म में कोई बोल्ड सीन है या नहीं, अर्चना सिंह हँसते हुए कहती हैं, जी नहीं। आप मानियेगा नहीं पर इस फिल्म में मैंने एक किस सीन तक नहीं दिया है, फिर भी मुझे पूरा यकीन है कि यह लोगों को जरूर पसंद आएगी।
आपको बता दें कि अर्चना सिंह राजपूत एक तमिल मूवी ‘महाप्रस्थानम’ (Mahaprasthanam) में भी डेब्यू करने वाली हैं। यह अर्चना की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में अर्चना के साथ तनिष और कबीर दुहन सिंह भी अभिनय कर रहे हैं। कई सीरियल में काम कर चुकीं अर्चना ने इससे पहले दो म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। अर्चना सिंह राजपूत 2016 में गोरखपुर से मुंबई आई थीं। मुंबई आकर लगातार अपनी काबिलियत के दम पर छोटे रोल करते हुए धारावाहिक बहु हमारी रजनीकांत (Bahu Humari Rajnikant) में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। टीवी सीरियल व म्यूजिक एल्बम के अलावा अर्चना ने कई सारे प्रिंट व डिजिटल विज्ञापन भी किए हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द ही अर्चना की एक और फिल्म ‘अभिमानी’ (Abhimani) बड़े पर्दे पर आने वाली है। इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, जिसके बारे में उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है।