Bollywood Celeb Fashion

Lisa Haydon तीसरी बार बनने जा रहीं मां, बेबी बंप के साथ लग रहीं खूबसूरत

Lisa Haydon Expecting Third Child-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मा बनने वाली हैं। लीजा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब लीजा हेडन तीसरी बार मम्मी बनने वाली हैं और हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट भी कराया है। इन फोटोज में वे बेबी बंप (Lisa Haydon Baby Bump) फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। लीजा के इस खूबसूरत फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि इन फोटो में लीजा हेडन (Lisa Haydon) जम्पसूट पहने दिखाई दे रही हैं। फोटो शेयर करते हुए लीजा हेडन ने लिखा है कभी-कभी मुझे सच में यह पता नहीं होता कि बच्चा कितना बढ़ रहा है और कितना क्रोइसैन है… लीजा हेडन की इस तस्वीर को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनकी खूब तारीफें भी कर रहे हैं। एक यूजर ने क्यूटेस्ट लिखा है तो किसी और ने लिखा है आप बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं लीजा। इससे पहले भी लीजा ने बेबी बंप दिखाते हुए तस्वीर शेयर की थी।

लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने कुछ दिनों पहले ही अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बेटे से बात करती हुई दिखाई दे रही थीं। लीजा ने वीडियो में अपने बेटे से पूछा कि मम्मा की टमी में क्या है, तो उनके बेटे ने जवाब दिया, एक छोटी बहन… एक्ट्रेस लीजा ने फोटो शेयर कर भी यह बताया था कि वह एक बच्ची के इस दुनिया में आने की उम्मीद कर रही हैं। लीजा के फैंस को लग रहा है कि इस बार वे बेटी को जन्म देंगी। अब देखना है लीजा के घर वो खुशी कब आती है और कब वे अपने फैंस से शेयर करती हैं।

Exit mobile version