Bollywood Celeb Fashion

टॉपलेस फोटोशूट के बाद वाइट बिकनी में मंदाना करीमी ने फिर मचाया कोहराम

बॉलिवुड की हॉट मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी अकसर अपने हॉट लुक्स और सेक्सी फोटोज के लिए ज्यादा चर्चा में रहती हैं। मंदाना सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल में मंदाना ने अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें मंदाना बिकीनी में दिखाई दे रही हैं।

दरअसल वाइट बिकीनी में मंदाना के इस फोटो का कैप्शन फारसी भाषा में लिखा है। फारसी में दिए इस कैप्शन का हिंदी में मतलब हैं, ‘मायूसी चाहे कितनी भी तकलीफदेह हो, लेकिन ऐ मेरे प्रिय, इसे प्रेम से ही दूर किया जा सकता है।’

पिछले साल भी मंदाना ने मलेशिया में छुट्टियां बिताते वक्त ये टॉपलेस तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली थी। तस्वीर बहुत ही सलीके से खींची गई थी और तेज़ी से वायरल हुई थी। मंदाना सबकी नज़र में बिग बॉस से आईं। मंदाना ने शाहरूख खान से लेकर रणबीर कपूर तक सबके साथ एड फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्हें फिल्मों में ब्रेक मिला रॉय में एक कैमियो के साथ।

अगर निजी ज़िंदगी की बात करें तो मंदाना करीमी ने शादी के बाद अपने पति गौरव गुप्ता पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का केस किया। वहीं दूसरी तरफ, मी टू मूवमेंट के बढ़ने के बाद उन्होंने कुबूल किया कि साजिद खान ने उनके साथ बद्तमीज़ी की है। ये किस्सा बताते हुए मंदाना ने कहा कि साजिद ने मुझे अपने घर बुलाया और फिर उसने मुझे कपड़े उतारने को कहा था।

Exit mobile version