Bhojpuri Photo of the Day

मोनालिसा के हॉट अंदाज ने उड़ाए फैंस के होश!

भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस और टेलीविजन की सेक्सी डायन मोनालिसा कई बार अपने इंस्टाग्राम पर अपनीं ‘टू हॉट तो हैंडल (Too Hot To Handle) फोटो शेयर करते हुए सनसनी मचाती हैं। मोनालिसा के फोटोज बोल्डनेस फैंस की दिल धड़कन तेज कर देता है। मोनालिसा के कई फैंस उनके इसी अदाओं के दीवाने है।

कलर्स टीवी के सीरियल ‘नमक इस्क का’ में जब मोनालिसा का बतौर हीरो की मां वाला लुक सामने आया तब उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा लेकिन मोनालिसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने किरदार इरावती की कुछ बेहद सेक्सी लुक में तस्वीर शेयर करते हुए ये साबित किया की पिक्चर अभी बाकी है।

मोनालिसा की हॉट अदाएं

मोनालिसा के लेटेस्ट लुक की बात करे तो उन्होंने एक सेक्सी ट्रांसपेरेंट साडी पहनी है और कान में बड़े झुमके पहने हैं। इंडियन लुक में मोनालिसा अपनी कातिल अदाओं से सबकी जान ले रही हैं। इरावती के दूसरे लुक में मोनालिसा ने बेहद सेक्सी चोली और थाई स्लिट वाला घाघरा पहना है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं।

मोनालिसा हमेशा ही इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद हॉट वीडियो को भी शेयर करती रहती हैं। यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं जो उनकी हॉटनेस के दीवाने हैं। इतना ही नहीं यूट्यूब पर भी मोनालिसा ने सेक्सी हॉट वीडियो छाए रहते हैं। लोग भी मोनालिसा को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version