News NewsAbtak

बैंक मैनेजर का खुलासा, सुशांत के बैंक स्टेटमेंट छिपाती थीं श्रुति मोदी

सुशांत सिंह राजपूत मामले को तीन-तीन एजेंसियां अपने-अपने तरीके से केस को खंगाल रही हैं। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के बैंक मैनेजर वरुण माथुर और रजत मेवाती ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल इस मामले में ईडी की टीम ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस मैनेजर वरुण माथुर और अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ की।

इस दौरान दोनों ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी एक्टर से उनके बैंक स्टेटमेंट छुपाती थी। वह सुशांत सिंह राजपूत को कभी भी उनके बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थी। उन्होंने बताया एक बार जब सुशांत सिंह राजपूत को इस मामले का पता चला, तो उन्होंने मार्च 2020 में श्रुति मोदी से इस बारे में बात की। इसके बाद श्रुति ने रिया को बुलाकर मैटर सॉल्व करवा दिया।

Read Also : एक-एक कर सुशांत केस के आरोपियों पर NCB ने कसा अपना शिंकजा

ख़बरों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत और उनके बैंक मैनेजर के नए व्हाट्सएप चैट भी सामने आए हैं। जो कि बीते 21 मई के हैं। इस चैट में सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा है… हाय हर्ष….मैं सुशांत सिंह राजपूत हूं प्लीज जब हो सके मुझे फोन करना। वही चैट पढ़ने के बाद हर्ष ने जवाब में कहा- हाय… मुझे फॉर्म पर आपके सिग्नेचर की जरूरत है। मैं किसी ईमेल आईडी पर फॉर्म भेज दूं? हालांकि यह कंफर्म नहीं हो सका कि सुशांत अपने अकाउंट में कोई बदलाव करने वाले थे.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में इस एंगल को खंगाल रही ईडी ने फिलहाल इससे जुड़े कई और लोगों से पूछताछ की है। बता दें फिलहाल ईडी ने अपनी पूछताछ के किसी भी मामले का मीडिया में कोई खुलासा नहीं किया है।

Exit mobile version