परमजीत।
कलर्स पर प्रसारित हो रहे सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की लोकप्रियता बटोरने में सफल साबित हो रही है. छोटे पर्दे की मशहूर हस्ती रशिम शर्मा की और से निर्मत किये गये इस परिवारिक डमा सीरियल की कहानी रशमी के अलावा शांति भूषण, सचेता बोस, शर्त त्रिपाठी द्वारा लिखी गई है, जबकि मुख्य भूमिकाएं विवियन डिसेना, रूबिना डिलायक, आयूब खां, रोशनी सहोता, लक्ष्यां हांडा, कामिया पंजाबी , सुदेश बेरी, रीना कपूर, महक ठाकुर, एकता सिंह, किशोरी सहाने, काजोल सरोज, महरा खुराना, तासीन शाह, शिवानी चक्रवत्री व बाल कलाकार आयूश गौतम ने अदा की है. इस टीवी सीरीज की कहानी दो परिवारों पर आधारित है, जिसमें एक और आयूब खां, रूबिना, रोशनी सहोता आदि शामिल है, जबकि दूसरी और शतरंजी विसात बिछाने वाले सुदेश बेरी, कामिया पंजाबी का परिवार है . एक जमीर और सिद्वातों को पहल देने वाले और दूसरे चलाकियोंं को अंजाम देने वाले परिवारों सबंधित ओत पोत इस कथा में दोनों परिवारों की आपसी कसमकश, टूटते, बिखरते रिश्तों का ब्यां बहुत ही भावपूर्ण फिल्मांकन द्वारा किया जा रहा है. छोटे पर्दे पर एक साल की सफल सीमा पार करने का श्रेय हासिल कर चुके इस सीरियल में अहम भूमिका निभा रहे विवियन डीसेना बताते हैं, उनका किरदार हरमन सिंह के नाम के पंजाबी नौजवान का है, जो पहले हिस्से मेें अर्निजक, पेशनट व शरारती शेडज वाला है व दूसरे में यह एकदम गुसैल व अपने प्यार के लिए हर मुश्किल से टकराने वाले में तब्दील हो जाता है . उन्होंने बताया कि टेलीविजन के लंबे समय कैरियर दौरान काफी समय बाद उन्हें इस तरह का चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला है, जिसको निभना काफी स्कूनदायक रहा. सीरियल में दिगज एक्टर आयूब खां व प्रतिभावान अभिनेत्री रोशनी सहोता के साथ साथ गरिमा जैन भी दमदार किरदारों में है. वे कहते हैं कि अपने अपने किरदार प्ले करने में उन्हें फिजीकल व दिमागी तौर पर स्कून मिल रहा है और कमोवश यही एहसास सीरियल से जुडा हर टीम सदस्य चाहे वह एक्टर्ज हो यां क्रू सदस्य महसूस कर रहे हैं.