बॉलीवुड स्टार के साथ सेल्फी खिंचाने का क्रेज तो हर किसी का होता है, पर लोगों का यह क्रेज एक्ट्रेस नेहा धूपिया के लिए मुसीबत बन गया. दरअसल, नेहा धूपिया की कार का चंडीगढ़ में एक्सिडेंट हो गया, लेकिन इस एक्सिडेंट को देखने वाले लोगों ने नेहा कि मदद करने के बजाय, उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, नेहा अपने ऑडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के प्रमोशन के सिलसिले में चंडीगढ़ में पहुंची थीं. इसी प्रमोशन से एयरपोर्ट की तरफ लौटते वक्त नेहा की कार का एक्सिडेंट हो गया. हादसे में नेहा जिस गाड़ी में सवार थीं, उसका कांच भी टूट गया. सड़क के बीच हुए इस हादसे के चलते गाड़ियां वहां रुकने लगीं और लोगों ने नेहा को पहचान लिया. बता दें कि नेहा इन दिनों अपने ऑडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा’ सीजन-2 में बिजी हैं. नेहा के इस शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बेबाक और बिंदास अंदाज में अपनी बात रखते हैं. इस शो के सीजन 2 में अभी तक रणवीर सिंह, विद्या बालन जैसे सितारे आ चुके हैं.
Leave a Comment