Bhojpuri What's Hot

निरहुआ… न बाबा न! खेसारी के साथ ‘आशिकी’ करेंगी यूट्यूब सेंसेशन आम्रपाली दुबे

Khesarilal Yadav and Amrapali Dubey with Nirahua-Filmynsim

बाॅलीवुड (Bollywood) की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘आशिकी’ (Aashiqui) अब भोजपुरी के सिनेप्रेमियों के लिए भी बन रही है। जी हां, इसी नाम से बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रदीप शर्मा नई फिल्म बना रहे हैं। इसके लिए भोजपुरी की यूट्यूब सेंसेशन (Bhojpuri Youtube Sensation) आम्रपाली दुबे को साइन भी कर लिया गया है। हालांकि इस आशिकी में निरहुआ (Dineshlal Yadav Nirahua) की जगह खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) रहेंगे। यानी, अरसे बाद दिनेशलाल निरहुआ को छोड़ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) खेसारीलाल यादव के साथ ‘आशिकी’ करेंगी।

आशिकी (Aashiqui) के निर्माता प्रदीप शर्मा (Pradeep K Sharma) ने कहा कि उनकी इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ही करेंगे, जो हाल ही में लिट्टी चोखा (Liiti Chokha) भी कर चुके हैं। इसकी की शूटिंग उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में होगी। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और पांच मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version