साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के साथ डेब्यू कर रहे हैं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty)। बाॅलीवुड में अहान के रूप में एक यंग डायनामिक पर्सनालिटी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है। उनकी इस तड़प का साथ देंगी खूबसूरत अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria)। जी हां, फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) का पोस्टर जारी कर दिया गया है।
साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) का पोस्टर रिलीज होते ही अहान के लिए बधाई व शुभकामना संदेश आने शुरू हो गए हैं। पोस्टर जारी होते ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Akshay Devgn) ने पोस्टर की तारीफ करते हुए अहान को बधाई दी है। दोनों ने लिखा है कि फिल्म का पोस्टर बेहद प्रॉमिसिंग लग रहा है। तारा सुतारिया ने भी इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। देखना है वे अपना प्रभाव कैसे छोड़ती हैं।
बता दें कि ‘तड़प’ (Tadap) में अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के अपोजिट खूबसूरत तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आएंगी, जिन्होंने दो साल पहले शोबिज में एंट्री ली थी और कुछ ही समय में अपने समकालीनों के बीच खुद के लिए जगह बना ली। अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की एक नई जोड़ी के साथ एक प्रेम कहानी सबसे रोमांचक तरीके से सुलझने का इंतजार कर रही है जो दर्शकों के लिए एक ट्रीट होगी। दोनों की जोड़ी वाकई बहुत ही खूबसूरत लग रही है। फिल्मी फैंस भी अहान की इस डेब्यू को लेकर बहुत एक्साइटेड है।
Akshay Kumar ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,” “Totally nailed the angry young man look here, looking forward to watching you on the big screen. Sending all my love and best wishes for #Tadap, in cinemas on 24th September.
Ajay Devgn ने पोस्ट किया,”This is Emotional. Ahan has grown up so quickly! Heartiest congratulations to @suniel.shetty for @ahan.shetty’s first film. Happy that he’s in the capable hands of Sajid Nadiadwala & Milan Luthria.